Sunday, December 29, 2013

महावीर इंटरनेशनल कि सेवायें विषय पर गोष्ठी


गुलाबी नगर विचार मंच कि गोष्ठी संख्या १५९१ में महावीर इंटरनेशनल कि सेवायें विषय पर बोलते हुए मुख्या वक्ता संस्था के सचिव सुभाष गोलेछा ने कहा कि तीर्थंकर भगवन महावीर के आदर्शों से प्रेरित यह संस्था पिछले तीस वर्षों से मानव सेवा के क्षेत्र में निरंतर अग्रसर है. भारत भर में इसकी लगभग ३०० शाखाएं कार्यरत है जिसमे ५० हज़ार से अधिक सदस्य हैं.

महावीर इंटरनेशनल जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय अनेक अस्पतालों में निशुल्क दवा एवं सर्जिकल सामान वितरित करती है इसके लिए घर घर से दवा संग्रह भी किया जाता है. संस्था ने कई स्थानो पर होमिओपैथि एवं अन्य क्लिनिक भी खोल रखे हैं.  मेडिकल कैम्पो एवं रक्त दान शिविरों के माध्यम से दूर दराज के इलाकों में भी सेवा प्रदान कि जाती है. चिकित्सकीय सुविधाओं के अलावा छात्रों को कॉपी- किताब एवं जरूरतमंद परिवारों को अन्न भी वितरित किया जाता है।

गुलाबी नगर विचार मंच के ज्योति कोठारी ने वताया कि जगन्नाथ सिंह मेहता एवं दिलवाग राय जैन के नेतृत्व में १८ सदस्यों ने १९७५ में इस संस्था कि स्थापना मानव सेवा के उद्देश्य से कि थी. उस समय का वीज आज विशाल बरगद बन कर जन सेवा का महान कार्य कर रहा है. विशाल स्तर पर वृक्षारोपण भी संस्था के कार्यक्रम का अंग है.

गोष्ठी में उपस्थित मदन मोहन मोदी, दर्शन कोठारी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता करते हुए डा. शिवप्रसाद ने कहा कि सेवा के ऐसे प्रकल्प एवं सेवा भावी लोगों कि जितनी प्रशंसा कि जाए कम है. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को मानव सेवा से जुड़ने के लिए आह्वान किया। अंत में तेजकरण पाराशर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.