Saturday, October 25, 2014

दीपावली (दीवाली) पर्व का महत्व पर गुलाबीनगर विचार मंच की गोष्ठी

दिवाली पूजन 
"दीपावली (दीवाली) पर्व का महत्व" विषय पर गुलाबीनगर विचार मंच की गोष्ठी स्थानीय स्काउट एवं गाइड परिसर में रविवार,  दिनांक २६ अक्टूबर २०१४ को प्रातः ११ बजे से आयोजित की जायेगी। जैसा की हम सभी जानते हैं की यह सप्ताह दिवाली के त्यौहार के रूप में ही मनाया जा रहा है जिसमे कुल पांच पर्वों का समावेश हो जाता है - धन तेरस, रूप चौदस, दीपावली, गोवर्द्धन एवं भाई दूज. इस के साथ ही जैनो का पर्व महावीर निर्वाणोत्सव भी इसी बीच में मनाया जाता है.

इस पर्व का भारतीय परंपरा में विशेष महत्व है परन्तु सभी लोग इसकी विशेषताओं से वाकिफ नहीं हैं. इसलिए भारतीय परंपरा, धर्म एवं संस्कृति के विशिष्ट विद्वानों को आमंत्रित किया गया है जिससे जान सामान्य अपनी संस्करोति को पहचान सकें।

गोष्ठी के मुखता वक्ता श्री भास्कर श्रोत्रिय, प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय एवं विशिष्ट वक्ता श्री जगदीश शर्मा वेदाचार्य होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर विरासत की विदुषी व्याख्याता शिक्षाविद श्रीमती विनय शर्मा करेंगी।

ऐसे महान विद्वानों एवं विदुषियों का त्रिवेणी संगम एक दुर्लभ संयोग है एवं इनलोगों से दिवाली जैसे पर्व के महत्त्व के वारे में जानना अपने आप में सौभाग्य की बात है. सभी जयपुर वासी कत्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं. कार्यक्रम के प्रायोजक बोथरा फॉउंडेसन के श्री सुभाष बोथरा होंगे एवं प्रवेश निःशुल्क है.


Festival of India: Diwali in Jaipur


Make in India vs free global economy discussed in Gulabi Nagar


Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.

Sunday, October 19, 2014

Make in India vs free global economy discussed in Gulabi Nagar

Jai Singh Kothari

Sri Jai Singh Kothari noted economist and editor, the "Nafa Nuksan" discussed on "Make in India  vs free global economy". He was speaking in a forum discussion organized by  Gulabi Nagar Vichar Manch at Scout and guide campus, Jaipur on Sunday, October 19, 2014.

Sri Jai Singh Kothari told that Prime minister Narendra Modi's step towards "Make in India campaign" is a welcome step. However, a blue print has yet to come for analyzing the same. He talked about various aspects of globalization and free trade. He also informed about behavior pattern of economy, finance and capital in free economy.

There are aspects of five production in present scenario 1. Research and development 2. Manufacturing of components 3. Assembling  4. Distribution 5. Flow of profit. He added that the visionaries of Make in India campaign has to analyze suitable aspect and plan to mobilize resources towards that direction. India has almost no infrastructure for R & D and it is also difficult to move for manufacturing components. Hence India can be an assembling hub.

Jai Singh Kothari opined that India has to go miles to be a manufacturing hub. The country has already been facing challenges from China and several other countries are in the queue to throw challenges. However, Indian can bank upon its human resources. Skill development is key to success while developing human resources.

Answering a question of Jyoti Kothari, additional convener of the Manch he told that India can do far better in service sector. However, we have to think beyond traditional services we are offering. He told that government can facilitate Indian workforce in finding jobs out side India. Identifying future scopes in global job market is difficult for a layman and government should engage experts to add value.

Subhash Bothra told that cultural exchange can be a good idea for knowing each other and also for earning dollars. Nitin Bagrecha, a high school student asked about fruitful education. Drashan Kothari, a young entrepreneur in IT was advised to start some services related to leisure and comfort.  
Pradip Chuhan, additional convener of the Manch gave vote of thanks.

स्वच्छ भारत अभियान गोष्ठी में जस्टिस इसरानी ने बच्चों को सन्मानित किया


Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.

Sunday, October 12, 2014

स्वच्छ भारत अभियान गोष्ठी में जस्टिस इसरानी ने बच्चों को सन्मानित किया



स्वच्छ भारत अभियान, गुलाबीनगर विचार मंच की गोष्ठी  में जस्टिस इसरानी के साथ बच्चे 
गुलाबीनगर विचार मंच की स्वच्छ भारत  गोष्ठी में वक्ता व श्रोता गण

Shrihsti Bothra receiving her prize from Justice Irani

Sonu Sharma receiving prize from Justice Israni and S N Singh

Saumya Dassani with Justice Isram, SN Singh, Subhash Bothra and Jyoti Kothari

 Anushi Kothari with Justice Isram, S N Singh, Subhash Bothra 

Riddhi Jain with Justice Isram, S N Singh, Subhash Bothra

Devang Sharma with Justice Isram, S N Singh, Subhash Bothra

Adheesh Pareek with Justice Isram, S N Singh, Subhash Bothra and Jyoti Kothari

"स्वच्छ भारत अभियान " विषय पर गुलाबी नगर विचार मंच की साप्ताहिक गोष्ठी आज रविवार, १२ अक्टूबर  २०१४ को पातः ११ बजे से १ बजे तक आयोजित की गई.   भारतीय प्रशाशनिक सेवा के पूर्व अधिकारी श्री सत्यनारायण सिंह, IAS  ने गोष्ठी के मुख्या वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा की हम भारत वासी व्यक्तिगत रूप से स्वच्छ परन्तु सामाजिक रूप से अस्वच्छ हैं. हम अपने को, अपने घरों को तो साफ़ सुथरा रखते  हैं परन्तु सार्वजनिक स्थानो, सडकों को गन्दा करने में नहीं हिचकते। उन्होंने अपमी अमरीका यात्रा का वर्णन करते हुए एक अनुभव बताया। वहां के लोगों ने जगह जगह लिख रहा था की हम अपने घरों तक सीमित नहीं हैं.  

 श्री सत्यनारायण सिंह, IAS ने कहा की महात्मा गांधी के स्वच्छता के आदर्शों को लेकर वर्त्तमान प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो स्वच्छ भारत अभियान चलाया है उसमे हमे अवश्य सहभागिता करनी चाहिए।  उन्होंने सफाई का आदर्श उपस्थित करने वाले उपस्थित बच्चों की भुरि भूरि प्रशंशा की और कहा की वे इस आदर्श कार्य को अपने विद्यालयों में फैलाएं साथ ही अपने परिवार जानो को भी सार्वजनिक स्थानो पर गन्दगी करने से रोकें। 

स्वच्छ भारत अभियान के Brand Ambassador के रूप में चिन्हित ८ से १३ साल के ७ बच्चों को इस अवसर पर गुलाबी नगर विचार मंच की और से पुरष्कृत किया गया.  गोष्ठी के अध्यक्ष माननीय जस्टिस इन्द्रसेन इसरानी, सदस्य , एम्पावर्ड  कमिटी, मुख्य वक्ता  श्री सत्यनारायण सिंह, IAS एवं कार्यक्रम के प्रायोजक श्री सुभाष बोथरा, अध्यक्ष, बोथरा फाउंडेशन ने बच्चों को पुरष्कार वितरित किये। बच्चों के साथ फोटो खिंचवा कर उनका उत्साह बढ़ाया। 

माननीय जस्टिस इन्द्रसेन इसरानी, सदस्य , एम्पावर्ड  कमिटी ने गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कहा की स्वच्छता का आदर्श जीवन में उतरने के लिए है. उन्होंने कहा की हम एक छोटी से छूटी जगह चुन लें चाहे वो एक गली हो या मोहल्ला एवं उसे स्वच्छ रखने का भरपूर प्रयत्न करें। इन छोटे छोटे प्रयासों से पूरा देश एक दिन साफ़ सुथरा हो जातेगा। मोहल्ले की सफाई कर जिन छोटे बच्चों ने देश को महान सन्देश दिया है उन्होंने उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की एवं भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करते रहने का आह्वान किया।  

गुलाबी नगर विचार मंच के अतिरिक्त संयोजक ज्योति कोठारी ने कार्यक्रम का सञ्चालन करते हुए अतिथियों का स्वागत किया, मंच का परिचय दिया एवं ब्रांड एम्बेस्डर बच्चों स्वर किये हुए कार्य का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने आज के दिन को विशेष दिन बताते हुए कहा की ये बच्चे वास्तव में आज के मुख्य अतिथि हैं अतः उन्हें सबसे आगे की सीट पर बैठाया गया है।

 गोष्ठी में मंच के प्रचार प्रसार अधिकारी तेजकरण पाराशर ने मालवीयनगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ने का संकल्प व्यक्त किया। मंच के अतिरिक्त संयोजक प्रदीप चौहान को राजस्थान सरकार द्वारा जयपुर का वरिष्ठ Public prosecutor नियुक्त किये जाने पर मंच की और से बधाई दी गई. उन्होंने सभी आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मंच की गोष्ठी में पधारते रहने का आह्वान किया। 

कार्यक्रम में पुरष्कृत बच्चे: 1. सृष्टि बोथरा 2.आदि शर्मा 3. ऋद्धि जैन 4. अनुषी  कोठारी 5. सौम्य दस्साणी 6. देवांग शर्मा एवं 7. अधीश पारीक। आदि सैनी एवं सोनल मेहता पुरष्कार वितरण कार्यक्रम के समय उपश्थित नहीं थे. 


Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.

Wednesday, October 8, 2014

Freedom of speech for Jaipur citizens


Weekly seminars Sunday discussions Gulabi Nagar Vichar Manch Jaipur
Gulabi Nagar Vichar Manch, Jaipur

Gulabi Nagar Vichar Manch is a citizen's forum in Jaipur. The word Gulabi Nagar means the Pink city an acronym to Jaipur. Late Girdharilal Bhrgava, MP, Jaipur and Dr. Ujala Arora, Minister in Rajasthan has founded this forum in June 26, 1983. They have established this forum to encourage freedom of speech for Jaipur citizens.  

The forum has been organizing weekly seminars (All Sundays) on various useful and timely topics since last 32 years. Gulabi Nagar Vichar Manch have already organized discussions on more than  sixteen hundred topics. No other known forum has been organizing discussions for such a long time continuously. 

Normally, the main speaker speaks on a specified topic and audience present ask questions, provide suggestions and launch complaints and grievances if any. This is an open forum and every body has freedom of speech (Limited to specified topic).

Te chief speaker replies on the queries of the audience. Discussions end with Presidential address. This is non-political forum despite its founders being noted politicians. Entry is open for all Jaipurites and no entry fee is charged. 

Kalicharan Sarraf, education minister of Rajasthan has been appointed as convener ofthe forum recently. The post was vacant for long time after sad dismissal of  Girdharilal Bhargava, MP. Pradip Singh Chouhan, Advocate and Jyoti Kothari, Gems and Jewelry dealer has been continuing as additional conveners. Tejkaran Parashar is looking after PRO. 

Present venue of meetings is Scout and Guide campus at Ramniwas Bagh, Jaipur and timing is between 11 AM and 01 PM. Our next discussion will be held on October 12, 2014 on Clean India campaign. Children working as brand ambassadors for clean India will be awarded after discussion. We are thankful to Subhash Bothra of Bothra Foundation for their kind conxent to sponsor the program.

All are cordially invited. 

Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.

Tuesday, October 7, 2014

स्वच्छ भारत पर गुलाबी नगर विचार मंच की साप्ताहिक गोष्ठी १२ अक्टूबर

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सफाई करते हुए
(फोटो http://pmindia.gov.in/ से साभार)


श्री नरेंद्र मोदी 


स्व. गिरधारीलाल भार्गव, गुलाबी नगर विचार मंच 


स्व डा उजला अरोड़ा, गुलाबी नगर विचार मंच

"स्वच्छ भारत" विषय पर गुलाबी नगर विचार मंच की साप्ताहिक गोष्ठी रविवार, १२ अक्टूबर  २०१४ को पातः ११ बजे से १ बजे तक आयोजित होगी। माननीय जस्टिस इन्द्रसेन इसरानी, अध्यक्ष, एम्पावर्ड  कमिटी गोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे। भारतीय प्रशाशनिक सेवा के पूर्व अधिकारी श्री सत्यनारायण सिंह, IAS गोष्ठी के मुख्या वक्त होंगे। पीसिद्ध व्यवसायी एवं स्वच्छ नगर संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्री कुशल चन्द सुराणा विशिष्ट अतिथि होंगे।

भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने २ अक्टूबर, गांधी जयंती के दिन स्वयं झाड़ू लगा कर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है. देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है की भारत को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान करे. महात्मा गांधी जी  की १५० वीं जयंती २०१९ तक सम्पूर्ण भारत को स्वच्छ बनाने के लक्ष्य में गुलाबी नगर विचार मंच भी कृत संकल्प है.

गुलाबी नगर विचार मंच जयपुर की एक ऐसी संस्था है जो बिगत ३१ वर्षों से निरंतर प्रति रविबार सामयिक विषयों  पर संगोष्ठी आयोजित करता रहता है. स्वर्गीय सांसद गिरधारीलाल भार्गव एवं पूर्व मंत्री  स्वर्गीया  डा उजाला अरोडा द्वारा संस्थापित यह संस्था जयपुर शहर के प्रत्येक नागरिक के लिए अभिव्यक्ति का एक सशक्त मंच है. जयपुर के रामनिवास बाग़ के पास स्काउट गाइड परिसर में प्रति रविवार संगोष्ठी आयोजित होती है.

इस मंच में आने के लिए किसी सदस्यता अथवा निमंत्रण की आवश्यकता नहीं होती है. जयपुर शहर का प्रत्येक नागरिक संस्था की गोष्ठी में भाग ले सकता है एवं यहाँ आने वाले लोग अपने विचार भी रख सकते हैं. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का यह मंच एक श्रेष्ठ उदहारण है.

सभी से निवेदन है की अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनायें।

Names of children participated in Clean India campaign and worked as Brand Ambassadors in Jaipur:
1. Sherishti Bothra d/o Deepak Bothra (Group leader)
2. Adi Sharma "Sonu" s/o Dipak Sharma  (Group leader)
3. Riddhi Jain d/o Jay Kumar Jain
4. Anushi Kothari  d/o Anil Kothari
5. Saumya Dassani d/o Mahesh Dassani
6. Adish Pareek s/o Surendra Pareek
7. Devang Sharma s/o Vijay Kumar Sharma
8. Sonal Mehta d/o Rajendra Mehta

Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.

Sunday, May 18, 2014

स्वतंत्रता सेनानियों के सन्मान में कवि सम्मेलन



जयपुर शहर के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों एवं गांधीवादी विचारकों के सन्मान में गुलाबी नगर विचार मंच एवं राष्ट्रीय कवि संगम की और से कवि सम्मेलन आयोजित किया गया. यह संमेलन सर्वश्री सिद्धराज जी ढड्ढा, पूरणचन्द जी टूंकलिया, जवाहरलाल जी जैन, गोपाललाल जी पारासर, त्रिलोकचंद जी जैन, बसंतीलाल जी मुकीम के सम्मान में आयोजित किया गया. इन सभी दिवंगत महापुरुषों के परिवार जनों को माला लगा कर एवं शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. इस सम्पूर्ण आयोजन के संयोजक श्री तेजकरण पराशर थे.

राजस्थान के शिक्षामंत्री श्री कालीचरण सर्राफ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे एवं सपत्नीक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार जानो एवं तेजकरण पराशर का सम्मान किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री राम नारायण खूंटेटा थे एवं अध्यक्षता श्री घनश्यामदास परख ने की.

ढूँढाड़ी के वरिष्ठ कवि श्री विहारीशरण जी पारीक, कल्याण सिंह जी शेखावत, श्रीमती सुशीला "शील" (आगरा), जगदीश जी (भरतपुर) आदि अनेक कवियों ने वीर रसात्मक, व्यंग, देशभक्ति मूलक एवं हास्यरस की कविताओं सेश्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

गुलाबी नगर विचार मंच के संयोजक ज्योति कोठारी ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं राष्ट्रीय कवि संगम के श्री किशोर जी पारीक ने कवि सम्मलेन का सञ्चालन किया।

Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.

Monday, March 10, 2014

ढूंढाड़ी महक पुस्तक का विमोचन एवं ढूंढाड़ी कवी सम्मलेन


गुलाबी नगर विचार मंच ने आज ९ मार्च २०१४ को ढूंढाड़ी परिषद् के साथ मिलकर कविवर कल्याण सिंह शेखावत 'भायड़ा' कि नई  पुस्तक "ढूंढाड़ी महक"  का विमोचन किया एवं ढूंढाड़ी कवी सम्मलेन भी आयोजित किया।  इस अवसर पर जयपुर शहर के अनेक गणमान्य कवी एवं साहित्यकार मौजूद थे.

गुलाबी नगर विचार मंच के संयोजक ज्योति कोठारी ने मंच का परिचय देते हुए आगंतुक कविओं, साहित्यकारों एवं श्रोताओं का स्वागत करते हुए मंच सञ्चालन कवी श्री किशोर पारीक को सौंप दिया। उनके आह्वान पर मंच के अन्य एक संयोजक प्रदीप सिंह चौहान ने मंच कि गतिविधियों से अवगत करवाया एवं माल्यार्पण कर आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।

वैद्य गोपीनाथ कविराज ने ढूंढाड़ शब्द के अनेक अर्थ बताये उनके इस विद्वत्तापूर्ण मीमांसा पर श्रोताओं ने हर्ष व्यक्त किया।  इसके बाद कविवर कल्याण सिंह शेखावत 'भायड़ा' कि नई  पुस्तक "ढूंढाड़ी महक"  का विमोचन किया गया. मंचासीन विद्वत जनो को पुस्तक कि प्रति भी भेंट कि गई.

अन्य अनेक कविओं ने भी अपनी रचनाये सुनाई एवं ढूंढाड़ी भाषा के महत्व को रेखांकित किया। गोष्ठी कि अध्यक्षता प्रसिद्द व्यवसायी श्री रामकिशोर खुटेटा ने कि. इस अवसर पर मंच के संस्थापक संयोजक एवं जयपुर के लोकप्रिय संसद स्वर्गीय श्री गिरधारीलाल भार्गव को उनकी पांचवी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कि गई.

Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.

Sunday, January 12, 2014

Pravasi Bhartiya Divas - PBD 2014

India Government celebrated Pravasi Bhartiya Divas at Vigyan Bhawan, Delhi from 7th to 9th, January 2014. 25 million non resident indians make the reachest community in the world. Govt. of India is trying to attract these pravasi bharatiya by organizing NRI meets since last 12 years.

Rajendra Bhansali, spoke today at 1394th seminar of Gulabi Nagar Vichar Manch. He added that NRI's invested $71 billion in India in 2013. Their remittences play vital role in meeting trade defecit of India. Jyoti Kothari told that british government sent thousand of labours to carribean islands Fizi, Surenam and African countries like Zambia, Uganda and South Afrika. Later on Indians found their way in the UK, US, Canada etc. Indians went to Gulf countries after independance and more than 5 million indians are living there. Now NRI's (Pravasi Bharatiya) are found all over the world. He added that "central and provincial governments in India look NRI's in dollars. However, governments are not keen in solving their issues and problems. We have to work on these issues.

Advocate Pradeep Chauhan informed that today is anniversary of India's great son Swami Vivekanand and we must remember him. He threw light on his life.

Mahesh Mahamwal, Anil Kothari, Nittin Bagrecha and Darshan Kothari also participated in this discussion.

Maniram Chaudhary presided over the meeting and Tejkaran Parashar extended vote of thanks.



Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.